बिहार के औरंगाबाद में केशव मोड़ के समीप मंगलवार को फर्नीचर की दुकानों में भीषण आग लग गई। इस आगजगी में करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। बताया जा रह है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। जिसने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मीडियो रिपोट्स के मुताबिक, इस आगजगी में छह से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई। दुकानों में रखे सोफा, पलंग,टेबल, कुर्सी आदि बनाने का काम होता था जो जल कर नष्ट हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकानों में सुबह अचानक धुआं उठा जिसके बाद लोग दुकानों की तरफ दौड़ पड़े। इसकी सूचना पुलिस दमकल विभाग को दी गई। फायर बिग्रेड़ आने में कई घंटे लग गए और तब तक आग फैलती चली गई और कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई। घटनास्थल के पास में नेशनल हाईवे होने के कारण वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।
https://www.youtube.com/watch?v=PRF7FTe7nKc