महिला सशक्तिकरण और स्टार्टअप योजना को आगे बढ़ाते हुए नॉर्थ एमसीडी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि अब उसके अधीन क्षेत्र में स्टार्टअप योजना के तहत महिलाओं द्वारा शुरू किए गए और महिलाओं द्वारा संचालित ट्रेड का फ्री रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें अपना करोबार चलाने के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता से भी छूट मिलेगी। इसके पीछे एमसीडी का तर्क हैं कि उसकी इस योजना से कारोबार के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।
अपने आर्थिक हालात को सुधारने के लिए नॉर्थ एमसीडी लगातार प्रयासो के साथ साथ ऐसी योजनाओं को भी आगे बढ़ा रहा है, जिससे आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। एमसीडी के लाइसेंस विभाग के अनुसार उसके इलाके में चल रहे कारोबार या दुकानों में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर है। अगर महिलाएं इस काम में हैं भी तो वे बिजनेस में परिवार के पुरुषों के साथ सहयोगी के रूप में काम कर रही हैं। अब उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ट्रेड के क्षेत्र में खास निर्णय लिए गए हैं ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण भी हो और ट्रेड के क्षेत्र में उनका हिस्सेदारी भी बढ़े।
नॉर्थ एमसीडी की स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया के अनुसार अब यह निर्णय लिया गया है कि स्टार्टअप योजना के तहत जो महिलाएं अपना ट्रेड शुरू करेंगी, उनके ट्रेड का फ्री रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके अलावा उनके बिजनेस को लाइसेंस फ्री भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगी, जो अपने नाम से बिजनेस शुरू करेंगी और इसमें कोई पुरुष भागीदार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी छह जोन के लाइसेंस विभाग में एक स्पेशल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जो ऐसे मामलों को देखेगा और महिला ट्रेडर्स का रजिस्ट्रेशन जारी करेगा।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।