सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में कंटेस्टेंट्स की लड़ाई का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए 5कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था। नॉमिनेट होने वालों की लिस्ट में मशहूर एक्ट्रेस हिना खान भी शामिल थीं, लेकिन पड़ोसियों के राइट ने उन्हें बचा लिया जबकि चार कंटेस्टेंट्स को मुश्किल में डाल दिया।
आइए अब आपको बताते है उन चार कंटेस्टेंट्स के नाम-
सबसे पहले अंगूरी भाबी- ‘अंगूरी भाबी’ के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा 7 लोगों ने इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए वोट किया।
दूसरे नंबर पर ज्योति कुमारी- ज्योति कुमारी को इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स ने घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया है।
तीसरे नंबर पर जुबैर खान- जुबैर खान के खिलाफ 5 कंटेस्टेंट्स ने वोट किया है।
चौथा और आखिरी कंटेस्टेंट् अर्शी खान- अर्शी खान का नाम नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में पहले शामिल नहीं था, लेकिन बिग बॉस ने पड़ोसियों को राइट दिया कि वह पहले नॉमिनेट हुए किसी एक कंटेस्टेंट को बचा सकते हैं जबकि दो नए कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर सकते हैं। अर्शी को नॉमिनेट करते पड़ोसियों ने वजह बताते हुए कहा कि यह हम लोगों के साथ सही से बर्ताव नहीं करती हैं।
बंगदी कालड़ा को भी पड़ोसियों ने अपने राइट का इस्तेमाल करते हुए नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लिस्ट में डाला।
https://www.youtube.com/watch?v=MtBiEIiOid0