बिग बॉस 11 में सलमान खान ने सुल्तानी अखाड़े के बारे में घर के सदस्यों को बताया। इस खेल को खेलने के लिए सबसे पहले अर्शी खान और सपना चौधरी आमने-सामने आए। पहले राउंड में दोनों के घर के सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा सीटियां हासिल करनी थीं। इस राउंड में सभी ने अर्शी से ज्यादा सपना के लिए सीटी बजाईं। जिसकी वजह से खान हार गईं। इसके बाद अगले राउंड में दोनों को हेटर्स दिए गए। जिसमें उन्हें एक दूसरे को कीचड़ में गिराना था। इस राउंड में अर्शी ने अपनी सारी एनर्जी सपना को गिराने में लगा दी, लेकिन सपना ने ऐसा नहीं करने दिया।
सपना ने अर्शी के चेहरे पर हेटर्स मारा जिससे वो स्लिप होकर नीचे गिर गई और सपना दूसरे राउंड की विजेता बन गई। सलमान ने अर्शी से पूछा कि क्या उन्हें चोट लगी है? इसपर उन्होंने कहा हां मेरे सिर में लगी है। यह सुनकर होस्ट ने कहा बहुत अच्छा। अब तुम बेहतर बनोगी। इसके बाद तीसरे राउंड में अर्शी और सपना को आंखों पर पट्टी बांधकर खेलना था। इसमें भी सपना जीत गई। जिसके बाद अर्शी ने दावा किया कि सपना चौधरी ने चीटिंग की है। इस पर सलमान ने कहा कि अर्शी को ऐसा क्यों लग रहा है जबकि सपना ने स्मार्ट तरीके से गेम खेला है।
जीतने पर सलमान खान ने सपना को गोल्ड मेडल दिया। घरवालों ने ढेर सारे प्यार के साथ सपना का घर में स्वागत किया। अर्शी को अपनी हार रास नहीं आई और उसने माइक फेंक दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=pifkYbuS41M