महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है। जहां राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने गरीब उत्तर भारतीयों को दौडा-दौड़ाकर पीटा।
दरअसल मंगलवार को एमएनएस के गुंडे सड़क पर हाथ में लाठी लेकर आ गए और सामने जो भी उत्तर भारतीय दिखा उसे बेरहमी से पीटने लगे। किसी को हाथ से मारा तो किसी को लात से, तो कोई डंडों से पीट रहा है।
वीडियो ये बताने के लिये काफी है कि कैसे सरेआम राज ठाकरे के ये गुंडे गरीब उत्तर भारतीय मजदूरों को पीटते रहे, लेकिन कोई उनकी मदद के लिये आगे नहीं आया। ना आम लोग और ना ही पुलिस। ठाकरे के इन गुंडों की दबंगई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने ना सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका वीडियो भी बनाया और मीडिया को सर्कुलेट कर दिया ताकि उनकी दहशत और बढ़े।
https://www.youtube.com/watch?v=vq0utejzDXI