बिग बॉस में बुधवार रात को प्रसारित हुए एपिसोड में दर्शकों को ज्यादा लड़ाई झगड़े देखने को नहीं मिली। अर्शी खान ने सपना चौधरी के काम पर टिप्पणी करते हुए उन्हें नाचने वाली बोल डाला। जिससे कि सपना चिढ़ गईं और इसके बाद वो उनका हर जगह साएं की तरह पीछा करते हुए नजर आईं। इसके अलावा अर्शी को परेशान करने के लिए सपना ने गाने गाए और उन्हें घूरती रहीं। इसके बाद अर्शी ने बिग बॉस से गुहार लगाई कि वो सपना को कंफेशन रुम में बुलाएं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। मदद मांगने के लिए अर्शी अपनी दोस्त शिल्पा के पास गईं जिन्होंने उनकी मदद नहीं की।
वहीं लग्जरी बजट टास्क राजा और रानी के दूसरे दिन शिल्पा शिंदे और अर्शी खान राजा हितेन को रिझाने की कोशिश करते हुए नजर आए। शिल्पा ने जहां झिंगाट गाने पर डांस किया वहीं अर्शी ने कहा कि उसने किसी और मर्द की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा है। टास्क के खत्म होने पर हितेन ने अर्शी की टीम को विजेता घोषित किया। नियमों के अनुसार अब अर्शी की टीम कैप्टन बनने के लिए मजबूत दावेदार हो गई है। अच्छी रानी के तौर पर अर्शी को चुनने की वजह से शिल्पा और हितेन रेस से बाहर हो गए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Iibge24tzIY