फिल्मों में हम अक्सर देखते है कि प्यार की शुरुआत कॉलेज की गलियों से शुरु होकर शादी तक पहुंच जाती है और फिल्म की हैप्पी एंडिग हो जाती है लेकिन उसके बाद क्या?
शादी के बाद जोड़ों को जिस संघर्ष का सामना करना पड़ता है, उसे पर्दे पर दर्शाते की ज़हमत फिल्म निर्माता नही उठाते है। शादी के बाद की परेशानियों और संघर्ष को दर्शाती फिल्म लेकर आए है निर्माता नवोदित राखी शॉडिल्स। फिल्म का नाम है ‘रिबन’। जिसमे वे एक विवाहित जोड़े करण और शहाना की कहानी को बयां करते दिख रहे है। जहां दोनों कामकाजी है और आर्थिक रुप से अच्छी परिस्थिती में है लेकिन धीरे-धीरे शादी के बाद दोनो की जिंदगियो मे परेशानिया बढ़ने लगती है।
आपको बता दें कि फिल्म की मुख्य भुमिका में कल्कि कोचलिन और सुमीत व्यास नजर आ रहे हैं। फिल्म आज यानी 3 नवंम्बर को रिलीज हो गई है