हरियाणा में पंचकूला जिले के कालका में तीन दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। हालांकि पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। चोरी की वारदात के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उनमें चोर डांस करते हुए वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए हैं।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार देर रात हुई इन चोरियों में चोर लाखों रुपए की नकदी और समान पर हाथ साफ कर गए थे। घटना वाले दिन कालका लोअर बाजार में बनी होम शॉपी जनरल स्टोर के संचालक मुकेश जिंदल के मुताबिक, बुधवार को उनकी दुकान में लगा डीवीआर, जिसे चोरों ने दुकान की छत पर फैंक दिया था, उसकी हार्ड डिस्क में उनकी दुकान में हुई चोरी की पूरी फुटेज कैद हो गई थी।
बता दें कि फुटेज में साफतौर पर दिख रहा है कि तीन चोर उनकी दुकान में रात में दाखिल होते हैं। वे डांस करते हैं और गल्ले में से कैश निकालते हैं। उसके बाद तीनों चोर दुकान में पड़ा समान छांट-छांटकर कट्टे में भरते दिखाई पड़ रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=sHSwe44qqu8