आज 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा हो गया। कांग्रेस के कार्यकर्ता रात 12 बजे से नोटबंदी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर नोटबंदी की निंदा करते हुए कहा है- ‘एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है, तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना।‘
नोटबंदी के बाद एटीएम के बाहर खड़े परेशान एक बुजुर्ग की तस्वीर के साथ राहुल ने नोटबंदी के कारण आम जनता को हुई परेशानियों का हवाला देते हुए भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है।
साथ ही ट्वीट में राहुल ने लिखा है, नोटबंदी एक त्रासदी है। हम लाखों इमानदार भारतीय जनता के साथ हैं जो प्रधानमंत्री के इस बिना सोचे विचारे उठाए गए कदम से पूरी तरह तबाह हो गए हैं। बता दें कि इस मौके को जहां भाजपा उपलब्धि की तौर पर देख खुशियां मना रही है। वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां काला दिवस के नाम पर विरोध कर रही हैं।
गत वर्ष 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाधन के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए देश में 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगा दिया था।