उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज उस समय जाम लग गया जब एक शराबी सड़क के बीचो बीच बैठकर शराब पीने लगा।वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी सड़क के बीचो बीच नमकीन शराब और पानी के साथ बैठा हुआ है। और शराबी शराब का पैग बनाकर सड़क पर ही पी रहा है। जिस वजह से वाहनो को आने- जाने में दिक्कत हो रही है और जाम लग रहा है। करीब आधे घंटे तक ये ड्रामा चलता रहा।
स्थानीय दुकानदारों ने शराबी को हटाकर जाम खुलवाने की काफी कोशिश की लेकिन वो शराब के नशे में पूरी तरह धुत था। और वहां से उठने को तैयार नहीं था। पुलिस से शिकायत के बाद शराबी को वहां से उठाकर थाने ले जाया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=y7_jKqJ0DtI