राजधानी दिल्ली के बदापुर क्षेत्र से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें बदमाश देर रात एक बैंक के एटीएम को उखाड़कर अपने साथ ले गए। एटीएम में करीब साढ़े तीन लाख रुपये थे। यह घटना बदापुर मटियाला रोड के किनारे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की है। वारदात के समय एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था।
ये पूरी वारदात एटीएम के सामने मेडिकल स्टोर के बाहार लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकोर्ड हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि चार बदमाश टैंपो से एटीएम के सामने आए और कुछ देर रुके। फिर मौका पाते ही बदमाश एटीएम के अन्दर दाखिल हो गये। अंदर घुसते ही बदमाशों ने बिजली बंद कर दी और भारी भरकम एटीएम को करीब 20 मिनट के अन्दर लेकर गायब हो गए। फुटेज में एक मोटरसाइकिल सवार भी नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है मानों वो भी टैंपो में आए बदमाशों की मदद के लिए ही खड़ा था। घटनास्थल से टैंपो के निकलने के बाद वह भी मौके से निकल गया।
वारदात की मामले की जानकारी पुलिस को बुधवार को मिली। पुलिस अभी मामले की जाचं में जुटी है।
https://www.youtube.com/watch?v=TjyAX5f4ToE