उत्तर प्रदेश के गोड़ा से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जहां गोण्डा के बूढ़ादेवर गांव में दो लोगों के आपसी रंजिश के कारण जंग के मैदान में बदल गया। दरअसल गांव के पूर्व प्रधान दीपू यादव के घर पर बच्ची के जन्मदिवस का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान गांव के ही कालीप्रसाद मिश्रा ने पूर्व प्रधान दीपू यादव के घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगा।इसके बाद दीपू यादव अपने साथ दस लोगों को लेकर कालीप्रसाद के घर पर धावा बोल दिया। दोनों तरफ से खूब लाठी डंडे चले और पथराव हुए।
फुटेज में कई लोग जमकर तोड़फोड़,पत्थराव करते और लाठी डंडे चलाते नजर आ रहे है। वहीं दोनो तरफ से जमकर सुतली बम्ब भी फेकें गये। एक पक्ष घर की तरफ से हमला कर रहा है तो दुसरा पक्ष घर के बारह से, जसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने हालात को काबू किया और दोनों पक्षों पर माहौल बिगाड़ने का आपराधिक मामला धारा 307 हत्या के प्रयास के तहत दर्ज कर लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=EftmqHK4wMM
 
					 
							