सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ है। जहां एक बार फिर पुलिस की गुंडागर्दी ने पुलिस की वार्दी पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं। दरअसल एक पुलिसकर्मी ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर की सरेआम चप्पलों जमकर पिटाई कर दी।
वीडिया में दिख रहा है कि किस तरह एक पुलिसकर्मी बुरी तरह एक युवक को सरेआम चप्पलों से पिटता नजर आ रहा है। जब युवक रोने लगता है तो वहां पास में मौजूद लोग उसे गले लगाकर दिलासा देते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिसकर्मी नही रुकता और लगातार उसकी चप्पलों से पिटाई करता रहता है। उस पुलिसकर्मी के अलावा वहां उसके साथ कुछ साथी पुलिसकर्मी भी मौजुद थे जो वर्दी में थे। वो भी आसपास खडी भीड की तरह तमाशबीन बने रहे।
जानकारी के मुताबिक पिटने वाले युवक का ट्रैक्टर वन विभाग द्वारा अवैध खनन के मामले में जप्त किया गया था। इस मामले को लेकर वन विभाग ने युवक को पलेरा पुलिस के हवाले कर दिया था। युवक ट्रैक्टर को देखने पुलिस थाना पलेरा गया था जहां पर पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
https://www.youtube.com/watch?v=z9aiYkNkroo