इन दिनों लगता है बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों की बाढ़ सी आई है। खासकर सलमान खान के पास तो लाइन से उनकी हिट- सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल ही हैं। ताजा खबर आयी है कि सलमान और गोविंदा स्टारर फिल्म ‘पार्टनर‘ के सीक्वल पर प्लानिंग कर रहे है।
आपको बता दे कि 2007 में आयी फिल्म पार्टनर सुपरहिट रही थी। फिल्म में सलमान- गोविंदा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। लिहाजा, निर्माता इन्हें एक बार फिर से साथ लाना चाहते हैं। खबरों की माने तो इस सीक्वल का निर्देशन सोहेल खान कर सकते है। फिल्म का नाम ‘पार्टनर 2′ या ‘कैरी ऑन पार्टनर‘ हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘दीवाना मस्ताना’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी सबसे ज्यादा हिट फिल्म ‘पार्टनर’ में हुई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=NoKk_FmULuQ