नए साल पर पटौदी खानदान की बहू और तैमूर अली खान की मां एक्ट्रेस ‘करीना कपूर खान‘ ने अपने फैंस को एक बड़ा ही खूबसूरत तोहफा दिया है। ये तोहफा कोई चमकता गिफ्ट नहीं बल्कि उनकी कुछ तस्वीरे है। जिसमें वो बहुत ही बोल्ड नजर आ रही हैं। दरअसल, लोकप्रिय मेकअप निन्जा मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने करीना कपूर खान की कुछ तस्वीरों को इन्स्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमे वो बेहद ही खुबशुरत नजर आ रही है।
आपको बता दे कि, करीना ने हाल ही में वोग इंडिया (vogue india) के लिए फोटोशूट कराया है। कुछ फोटोज में करीना ने बिकनी पहनी है तो कुछ फोटोज में शोर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही है। इन तस्वीरो में वे बहुत ही हॉट नजर आ रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि करीना इस वक़्त अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमुर के साथ छुट्टीयां मनाने स्विट्ज़रलैंड गयी हुयी है।
https://www.youtube.com/watch?v=fWO37JqA1go