नई स्विफ्ट इन दिनों खासी चर्चाओं में है, यही वजह है कि कुछ चुनिंदा डीलरशिपों ने नयी स्विफ्ट की बुकिंग प्रारम्भ कर दी है। डीलरों का कहना है कि नयी स्विफ्ट को ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। नई स्विफ्ट हैचबैक को हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर बलेनो, इग्निस व डिजायर भी बनी है।
यह पहले से बड़ी, प्रीमियम व सुन्दर है। प्रयास लगाए जा रहे हैं कि इस में सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग व एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) स्टैंडर्ड मिलेगा। इस में ऑटोमैटिक एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील व एलईडी ग्राफिक्स वाले टेललैंप्स मिलेंगे। चर्चाएं हैं कि केबिन में एंड्रॉयड ऑटो व एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। प्रयास लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन नयी क्षमता ट्यूनिंग के साथ आएंगे। मौजूदा मॉडल में पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 84 पीएस की क्षमता व 115 एनएम का टॉर्क देता है।
डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, जो 75 पीएस की क्षमता व 190 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। चर्चाएं हैं कि नयी स्विफ्ट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है। कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा स्विफ्ट की मूल्य 4।58 लाख रूपए से 7।46 लाख रूपए के बीच है। इसका मुकाबला व से है।