‘ये बिग बॉस का घर है‘ अब ये शब्द बिग बॉस के घर के गलियारों में नहीं सुनाई देंगे, क्योंकि बिग बॉस के घर से रैपर आकाश ददलानी बाहर हो गए हैं। तमाम शोर-शराबे और हंगामों के बीच बिग बॉस को अपने आखिरी चार प्रतिभागी मिल गये है। आपको बता दे कि अकाश के एविक्शन को लेकर ट्विटर पर इस शो के दर्शक बिग बॉस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
खुद को बिग बॉस 11 का बेस्ट एंटरटेनर कहने वाले अकाश ददलानी के इस शो से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर लगतार दर्शक उनके बारे में ट्वीट कर रहे हैं। कई फैन्स ने तो यह तक कह दिया है कि तीन महीने की इरीटेशन अब खत्म होगी। आप भी देखिए किस तरह अकाश के बेघर होने पर दर्शकों ने अपनी खुशी जाहिर की है। आपको बता दे कि अब घर में सिर्फ चार कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और हिना खान बचे हैं। बिग बोस का फिनाले एपीसोड 14 जनवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=eHcedrncQck