हेट स्टोरी सीरीज की चौथी फिल्म हेट स्टोरी 4 की रिलीज का डेट ऐलान हो गया है। हेट स्टोरी 4 में मुख्य किरदार में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भटेना और इहाना ढिलो हैं। इस फिल्म को विशाल पांडे ने डॉयरेक्ट किया है। हेट स्टोरी 4 एक थ्रीलर फिल्म होगी जो 9 मार्च 2018 को रिलीज होगी। फिल्म टी सीरीज बैनर तले बनी हैं। आपको बता दें इससे पहले हेट स्टोरी की तीनों सीरिज हिट रही हैं।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि विशाल पांडे की फिल्म हेट स्टोरी 9 मार्च को रिलीज होगी। इसके साथ ही करण आदर्श ने उर्वशी की फोटो भी शेयर की है। जिसमें वो काफी हॉट दिख रही हैं। हेट स्टोरी 4 फिल्म की शूटिंग जून 2017 में शुरू हो चुकी थी। फिल्म के सभी पार्ट्स के तरह इस फिल्म में भी बोल्ड सीन्स और थ्रीलर सीन्स की भरमार है।
https://www.youtube.com/watch?v=KWI-U5s0pac