फेसबुक हार्डवेयर प्रॉडक्ट बाजार में उतरने की योजना बना रहा है और मई में होम विडियो चैट प्रॉडक्ट भी लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम ‘पोर्टल’ होगा।बताया जा रहा है कि एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की जा सकती है। Cheddar की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो चैट डिवाइस में सोशल मीडिया के तमाम फीचर्स मिलेंगे। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक इस डिवाइस की कीमत $499 यानी करीब 31,656 रखेगा।
इसकी बिक्री फेसबुक के पॉप-अप स्टोर्स और ऑनलाइन होगी। बताया जा रहा है कि इस डिवाइस में एक वाइड एंगल कैमरा होगा और इस डिवाइस को वॉयस से कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके वीडियो को नेटफ्लिक्स जैसे वीडियो स्ट्रिमिंग ऐप पर देखा जा सकेगा।