बिहार की राजधानी पटना में सरस्वती पूजा की रात देवी जागरण की आड़ में बार बालाओं से डांस करवाने का मामला सामने आया है। खबर पटना विश्वविद्यालय की है जहां सरस्वती पूजा की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर इस डर्टी डांस वाली पार्टी का आयोजन किया गया।
पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के हॉस्टल में मां सरस्वती की अराधना करने वाले विद्यार्थियों ने पूजा के बाद पूरी रात बार बालाओं का अश्लील डांस करवाया और खुद भी जम कर ठुमके लगाये। इन छात्रों ने अश्लीलता की हद पार कर दी और खुद भी बार बलाओं के साथ नाचते और नोट उड़ाते नजर आये।
यह कार्यक्रम बीच पटना में होता रहा और वहां सारा उच्च प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। इस कार्यक्रम के दौरान हवाई फायरिंग की भी खबर है लेकिन तेजतर्तार माने जाने वाली पटना पुलिस इसे नकारती रही। इस मामले में जब पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये।
कुलपति ने कहा कि मैं दिन में हुई पूजा के दौरान वहां गया था तो मंच को देख मुझे शक हुआ था लेकिन वहां मौजूद आयोजक छात्रों ने कहा कि इस मंच को देवी जागरण के लिये बनाया गया है, लेकिन छात्रों ने देवी जागरण के नाम पर बार बालाओं से डांस करवाया। कुलपति ने मामले में जल्द ही जांच कराने और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही।
https://youtu.be/ScPq8javEZ4