उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4 पहला गाना आशिक बनाया आपने रिलीज हो गया है। गाने में उर्वशी रौतेला का सेक्सी डांस आपको भी झूंमने पर मजबूर कर देगा लेकिन कुछ लोगो को ये गाना पंसद आया तो किसी ने उर्वशी को एक्टींग सीखने की सलाह तक दे डाली
Prakash kumar ने लिखा कि सच में आशिक बना दिया उर्वशी ने , Sohail saikh ने लिखा कि पुराना गाना इससे ज्यादा बेहतर था। वहीं shivani malik ने तो उर्वशी को एक्टींग सीखने की सलाह तक दे डाली और लिखा कि आप पहले acting पर काम करो हम पहले ही sunny leony को झेल रहे है। तो वहीं कुछ यूसरस ने तो गाने मे इमरान हाशमी को मिस भी किया।
https://www.youtube.com/watch?v=asruy1bd2K4