लंबे समय से बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर लाखों करोड़ो फॉलोअर्स है। अमिताभ ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो करे जाने वाले स्टार है तो वही और शाहरुख खान दूसरे नंबर पर। लेकिन अब फैंस को ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के दीदार नहीं होगें, और ना ही उनके किसी ट्वीट से रूबरू हो पाएंगे।
दरअसल बिग बी ने अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से हमेशा के लिए गुडबाय कह दिया है। हालांकि उन्होंने अपना ट्वीटर अकाउंट डिलीट नहीं किया है लेकिन वो अब इस पर active नहीं होंगे। बिग बी ने अपनी फिल्म ‘हम’ से एक तस्वीर भी साझा की है जहां एक सीन में वो दुश्मन का गला दबा रहें है।
बिग बी के अनुसार, ट्विटर ने उनके फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी है। हालांकि ये बात उन्होंने मजाक में कही। इस ट्वीट के साथ, ट्विटर और अभिनेता के बीच 2599 दिन की लंबी दोस्ती आखिरकार खत्म हो गई। अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बताते हैं कि अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट्स के शुरुआत में हमेशा एक नंबर लिखते है जो उन दिनों को दर्शाती है, जितने दिन वह ट्विटर पर रहे हैं। इस मामले में,अमिताभ का यह 2599 दिन था और हर ट्वीट के साथ अमिताभ अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करने के लिए भी प्रसिद्ध थे, भले ही वह अपने जन्मदिन की हो या फिर किसी और को बधाई देने के लिए।
https://www.youtube.com/watch?v=diZrVYNMELk