ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपर बाईक को पेश किया गया है। इस बाईक की स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक बताई जा रही है। बाईक का नाम एमफ्लक्स वन रखा गया है। बाईक में लगी मोटर 80 बीएचपी की पावर और 84 एनएम का टार्क जनरेट करती है। बाईक की कीमत की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपए (ऑन रोड) होगी। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपए होगी। कंपनी की प्लानिंग इसकी केवल 499 यूनिट बनाने की है। इनमें से 199 यूनिट भारत में सेल की जाएंगी वहीं 300 यूनिट एक्सपोर्ट की जाएंगी। Emflux One में सैमसंग के 9.7 किलोवाट पावर वाले लिथियम आयन सेल्स हैं जो कि 60 किलोवॉट के एसी इंडक्शन मोटर से लैस हैं।
Emflux One एक फुली फेअर्ड इलेक्ट्रिक सुपरबाइक है और इसमें ड्यूल चैनल एबीएस से लैस ब्रेम्बो ब्रेक्स, सिंगल साइडेड स्विंगआर्म, ओहलिंस सस्पेंशन और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस फुली कनेक्टेड डैशबोर्ड आदि हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं।
जुलाई 2018 में इस बाइक के प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे। अप्रैल 2019 से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएंगी। इसे बेंगलुरु, नई दिल्ली और मुंबई स्थित कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर्स पर भी शोकेस किया जाएगा। इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। इस बाइक के अलावा कंपनी एम्फ्लक्स टू पर भी काम रही है। यह एक नेक्ड स्ट्रीट बाइक होगी।