बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस 11 को होस्ट किया था। अब वो जल्द ही अपने अगले शो दस का दम 3 में नजर आने वाले है। बता दें कि इस शो के पिछले कई सीजन्स को लोगों ने खूब पसंद किया है और बहुत जल्द इसका तीसरा सीजन भी सभी के सामने होगा। पिछले दिनों खबर आई थी कि इस सीजन में मशहूर हस्तियां हिस्सा नहीं लेगी। लेकिन अब खबर आ रही है इस शो सलमान खान को 78 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सलमान को इस शो के लिए काफी बड़ा अमाउंट मिलने वाला है। एक अखबार की माने तो 26 एपिसोड के लिए सलमान खान को 78 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। शो से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि, ‘काफी लम्बे समय के बाद सलमान इस शो पर आने के लिए उत्सुक हैं। फीस को लेकर सलमान और चैनल के बीच पिछले साल ही बात हो चुकी है और दोनों आखिरी फैसले से खुश हैं।’
बता दें कि इस सीजन में सेलीब्रिटी के ना आने की खबर पर शो से ही जुड़े एक सूत्र ने कहा था कि हर सीजन में जिस तरह से सेलीब्रिटी गेस्ट आते थे वहीं इस सीजन में कोई भी सेलीब्रिटी इस शो में नहीं आएगा। इस सीजन में सिर्फ आम जनता पर ही फोकस किया जाएगा।