वाहन निर्माता कम्पनी महिंद्रा ने अपनी बिल्कुल नई ऑफरोड SUV कार Roxor से पर्दा हटा दिया है । जिसका उत्पादन Detroit के नज़दीक स्थित महिंद्रा के नए प्लांट में किया जाएगा और इसे यूनाइटेड स्टेट्स में जल्द ही लॉन्च भी कर दिया जाएगा । महिंद्रा Roxor को कंपनी ने महिंद्रा Thar के आधार पर बनाया है लेकिन रॉक्सर में हुए बदलावों की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें अगले हिस्से को जीप की Design Language पर बनाया गया है, जो यूनाइटेड स्टेट्स में प्रचलित है।
महिंद्रा ने रॉक्सर को काफी मजबूत बनाया है और इसके इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्टील का डैशबोर्ड लगाया है। महिंद्रा थार में कार का डैशबोर्ड प्लास्टिक से बनाया गया है, महिंद्रा रॉक्सर के साथ आपको एक्सेसरीज़ का पूरा पैक दिया जाता है जिसमें हैवी ड्यूटी विंचेस, लाइट बार्स, ऑफ-रोड व्हील्स शामिल हैं, महिंद्रा ने इस ऑफ-रोड SUV में सिंपल सीट्स के साथ मजबूत ग्रैब हेंडल भी लगाया है।
थार की तर्ज़ पर रॉक्सर को भी बेसिक वाहन बनाया गया है जिसमें कोई दरवाज़ा नहीं है और इसमें छत भी नहीं दी गई है। महिंद्रा रॉक्सर ऑफ-रोड SUV में 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है, यह इंजन 62 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। अमेरिका में चलन के हिसाब से रॉक्सर लेफ्ट-हैंड ड्राइव कार होगी और इसे मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यूनाइटेड स्टेट्स में ये कार पूरी तरह आयातित होगी और इसे असल में भारत से निर्यात किया जाएगा। थार से तुलना करने पर इस कार का 60 % हिस्सा यूनीक है और इसे नए कलर्स में पेश किया गया है, महिंद्रा ने रॉक्सर को बेहद कस्टामाइज़ किया जा सकने वाला बनाया है। कंपनी जल्द ही बाज़ार में ये ऑफ-रोड SUV उपलब्ध कराएगी और इसकी शुरूआती कीमत 15,000 डॉलर यानी लगभग 10 लाख रुपए होगी।