छोटे पर्दे की नागीन यानी मोनी रॉय टीवी की सबसे पॉप्युलर एक्ट्रेस में से एक है। मोनी सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से तो चर्चा में रहती ही हैं लेकिन इस बार वो अपने नए ब्वॉयफ्रेंड के वजह से सुर्खियों में है। लेकिन इस बार उनके दोस्त और कथित ब्वॉयफ्रेंड मोहित रैना नहीं बल्कि अपनी पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ एक तस्वीर की वजह से चर्चा में है।
इस फोटो के साथ मोनी ने एक कैप्शन लिखा है जिसमें उन्होंने अयान को बेस्ट ब्वॉय फ्रेंड बताया है जिसकें बाद मोनी के फैंस कन्फूयज हो गए है। इस तस्वीर में मोनी और अयान दोनों ही कैज्युल लुक में दिखाई दे रहे हैं और कैमेरे की तरफ स्माइल के साथ पोज दे रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं जिसके बाद फैंस को गॉसिप करने का मौका मिल रहा है।
फिलहाल, मोनी बुल्गारिया में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग के बीच से मोनी अक्सर बुल्गारिया की खूबसूरत जगह की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही है। इस बीच खबर आई थी कि रणबीर कपूर फिल्म में सुपरहीरो का रोल कर रहे हैं लेकिन अपनी कॉस्टूयम की वजह से फिल्म की टीम के साथा काफी संघर्ष कर रहे हैं।
फिल्म की क्रिएटीव टीम ने बहुत बड़ी रकम रणबीर के सुपरहीरो कॉस्टूयम को डिजाइन करने में लगाए है क्योंकि वो उन्हें अनोखा और सबसे अलग दिखाना चाहते थे। रणबीर कपूर के एक दोस्त ने बताया कि रणबीर नहीं चाहते थे कि वह एक और क्रिश की तरह नहीं दिखना चाहते थे। वहीं फिल्म की टीम अभी भी रणबीर के सुपरहीरो लुक को अंतिम रुप नहीं दे पाए है।
https://www.instagram.com/p/BgdwnbEATBc/?utm_source=ig_embed