IRCTC रेल में यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है। अगर आप अपनी रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कराते हैं तो अब आपको आईआरसीटीसी आपके घर पर कैब भेजेगा ताकि आप बिना किसी असुविधा के स्टेशन तक पहुंच सके। इसके लिए आईआरसीटीसी ने ओला के साथ एक करार किया है। यात्री टिकट बुक कराने के साथ ही इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ओला कंपनी के साथ छह महीने के लिए साझेदारी की है। अब रेलयात्री आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप या वेबसाइट से अपनी कैब बुक कर सकते हैं। यात्री ये सुविधा मिलने के बाद स्टेशन पर पहुंचकर या फिर सात दिन पहले भी कैब की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि रेलमंत्रालय यात्रियों की सुविधाओं पर लगातार ध्यान दे रहा है। इससे पहले भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए लगने वाले एमडीआर चार्ज भी हटाए जा चुके हैं।
कैसे करें कैब बुक
आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट से कैब बुक करने के लिए, रेल यात्रियों को वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन करना होगा। सर्विस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद, यात्रियों को ‘बुक अ कैब‘ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अपनी इच्छानुसार कैब ऑप्शन चुनन के बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।