कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ जल्द टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। कपिल शर्मा अपने शो को लेकर किसी न किसी वजह सुर्खियों में बने ही रहते है। इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह है शुटिंग का कैंसिल होना है। आपको याद दिला दे कि कपिल का पिछला शो भी सिलेब्स के साथ शूटिंग कैंसिल करने के कारण विवादों में छाया हुआ था। अब कपिल के नए शो के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ एपिसोड की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है।
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि इसकी वजह हाल ही में हुए सुनिल ग्रोवर के साथ फाइट है या कपिल का सेट पर ना पहुंचना तो ऐसा नही है। दरअसल शुटिंग कैंसिल होने पिछे तकनीकी खराबी बताई जा रही है।’फैमिली टाइम विद कपिल’ 25 मार्च से शुरू होगा। जो शिल्पा शेट्टी के शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 2’ को रिप्लेस करेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=KvYqE-eIqpU