जम्मू के कठुआ और यूपी के उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओं पर अपनी चुप्पी तोडते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाएं एक सभ्य समाज लके लिए शर्मनाक है और इस मामले में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा। न्याय होकर ही रहेगा। मोदी ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। पिछले दो दिनो से जो घटनाएं चर्चा में है वह निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है।’
जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं।
पिछले 2 दिनो से जो घटनाये चर्चा में है वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक है। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार है: PM
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इसके लिए शर्मसार हैं’ उन्होंने कहा, ‘हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा।’ दिल्ली के अलीपुर में डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक के उद्घाटन के दौरान मोदी ने कहा, ‘देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा। कोई अपराधी नहीं बचेगा।’
देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं।
मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा।
हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा: PM
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2018
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर में बलात्कार की इन घटनाओं को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। इंडिया गेट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इन घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला था जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थी।
मैंने तो लाल किले से बोलने का साहस किया था कि लड़की से नहीं, लड़कों से पूछो।
हमें पारिवारिक व्यवस्था, social values से लेकर न्याय व्यवस्था तक, सभी को इसके लिए मजबूत करना होगा,
तभी हम बाबा साहेब के सपनों का भारत बना पाएंगे, न्यू इंडिया बना पाएंगे: PM
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा’ उन्होंने तो लाल किले से बोलने का साहस किया था कि देर से आने पर लड़की से नहीं, लड़कों से पूछो कि इतनी देर कहां थे क्योंकि जो ऐसे जघन्य अपराध करता है, वह किसी न किसी का बेटा होता है। उन्होंने कहा, ‘हमें पारिवारिक व्यवस्था, सामाजिक मूल्यों से लेकर न्याय व्यवस्था तक, सभी को इसके लिए मजबूत करना होगा, तभी हम बाबा साहेब के सपनों का भारत बना पाएंगे, न्यू इंडिया बना पाएंगे।
“द क्विंट वेबसाईट का इस अभियान को चलाने के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है अन्य मीडिया संस्थान भी इस अभियान से जुडेंगे”।