यूपी के उन्नाव में दुष्कर्म पीडिता के पिता की मौत मामले में सीबीआई ने बडी कार्यवाही की है। सीबीआई की टीम ने पीडिता के पिता के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज करने और उसे जेल भेजने के मामले में हल्का इंचार्ज केपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ही माखी के निलंबित एसओ अशोक भदौरिया और चार सिपाहियों को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं सीबीआई की टीम इस मामले में घटना के वक्त जिले में तैनात एसपी नेहा पांडेय और वर्तमान एसपी पुष्पांजलि से भी पूछताछ करेगी। वहीं सीबीआई टीम ने आज माखी पुलिस स्टेशन में पहुंच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की और रेप पीडित के घर जा उनसे भी मामले के संबध में पूछताछ की है।
आपको बता दें कि जैसे ही ये घटना मीडिया द्वारा देश के सामने आई तो आग की तरह फैल गई चारों तरफ दोषी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी। लेकिन बावजूद इसके यूपी पुलिस और योगी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। इलाहाबाद हाईकोर्ट के दबाव और जनता में बढते रोष के कारण यूपी सरकार हरकत में आई और विधायक के भाई और उन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि इसके बाद सरेंडर का ड्रामा करा भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
CBI team visits Makhi Police Station in Unnao in connection with #UnnaoRapeCase pic.twitter.com/We3gviKMnh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018