शिल्पा शिंदे इन दिनो काफी सुर्खियो में कभी अपने नए शो को लेकर तो कभी अपने ट्वीट को लेकर, शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है और अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। शिल्पा ने हाल ही इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर की है। जिसमें वो POSITIVE ATTITUDE के बारे बात करती नजर आ रही है।
आपको बता दे कि हाल ही में शिल्पा ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होने उस अडल्ड वीडियो का लिंक शेयर किया था जिसे शिल्पा का MMS VIDEO बता कर वायरल किया जा रहा था। जिसकी सफाई में शिल्पा ने इस अडल्ट पोर्न साइट का लिंक शेयर किया था। जिसके बाद हिना और बॉयफ्रेंड रोकी ने उन्हे गैरजिम्मेदार बताया। जिसके बाद शिल्पा ने उन्हे अलग ही अदांज में जवाब दिया है। शिल्पा ने एक फोटो पोस्ट कर लिखा… मेरे पास उन लोगो से नफरत करने का वक्त नही है जो उनसे नफरत करते, क्योकि वो लोगो को प्यार करने में बीजी है जो उनसे प्यार करते है।
https://www.youtube.com/watch?v=pJ96_Vkrzyg