इस साल अपनी 25वीं सालगिरह मना रही है Ducati India ने Ducati Monster Range बाइक से शुरुआत करने वालों के लिए एक बेहतरीन Monster 797 के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है, भारत में 797 का नया वेरिएंट Ducati Monster 797 Plus ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। डुकाटी मॉन्स्टर 797 प्लस की खास खूबी है इसके अगले हिस्से में लगे फ्लासस्क्रीन, जो पैसेंजर सीट को कवर करता है।
डुकाटी ने बताया की फ्लायस्क्रीन से तेज़ गति से बाइक चलाने पर तेज़ गति से आने वाली हवा से बचाया जाता है। जिससे बिना किसी परेशानी के इस बाइक को चलाया जा सकता है और लंबी दूरी आसानी से तय की जा सकती है। इस बाइक के पुराने ग्राहक भी इस एक्सेसरी किट को खरीद सकते हैं और अपनी बाइक के फिट कर सकते हैं, इसकी कीमत 30,000 रुपए है। इय बदलाव के अलावा डुकाटी मॉन्स्टर 797 में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मॉन्स्टर 797 में 803cc का एल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 72 bhp पावर और 67 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके फेयरिंग और सीट कोल मोटरसाइकल के फ्यूल टैंक और अगले मडगार्ड के कलर से मैच खाते हैं। इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S और कावासाकी Z900 से होगा। जिसकी एक्सशोरूम कीमत 8.03 लाख रुपए रखी गई है। डुकाटी मॉन्स्टर 797 प्लस की कीमत उतनी ही है जितनी स्टैंडर्ड 797 की है। ये कीमत फिलहाल के लिए है जिसे इंट्रोडक्टरी प्राइस भी कहा जाता है।
इस बाइक के साथ ही डुकाटी इंडिया ने मॉन्स्टर 821 की डिलिवरी भी भारत में सभी जगहों पर शुरू कर दी है, जिसे भारत स्टेज 4 नॉर्म्स पर खरा नहीं उतरने की वजह से पिछले साल बेचना बंद कर दिया था। कंपनी ने पिछले महीने ही इस बाइक को अपडेट करके फिर से लॉन्च किया है और देश में इसकी एक्सशोरूम कीमत9.51 लाख रुपए रखी गई है। डुकाटी मॉन्स्टर 821 में कंपनी ने 821cc का एल-ट्विन इंजन लगाया है जो 108 bhp पावर और 86 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।