फिल्म वीरे दी वेडिंग को लेकर Swara Bhaskar आजकल खूब सुर्खियों में है, कुछ अपने बयानों को लेकर, तो कुछ फिल्म बहुत बोल्ड होने के करण और तीसरी वजह है फिल्म की अब तक 100 करोड़ कमाई। लेकिन अपने बयानों और फिल्मो के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस, स्वरा भास्कर के बारे में एक नई खबर सामने आ रही है। लेकिन ये खबर स्वरा भास्कर के न तो किसी बयान को लेकर है न ही उनकी फिल्म को लेकर। ये मामला है स्वरा की पर्सनल लाइफ को लेकर।
स्वरा के अफेयर के बारे में बहुत कम ही कुछ सुनाई देता है मगर इस बार उनक नाम जुड़ा है उनकी ही पहली हिट फिल्म तनु विड्स मनु के राइटर हिमांशु शर्मा के साथ, हिमांशु और स्वरा एक दुसरे को तनु विड्स मनु के टाइम से जानते हैं ये फिल्म 2011 में आई। मगर हिमांशु और स्वरा का अफेयर शूरू हुआ फिल्म रांझाना के दौरान तब से दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे हैं।
पिछले 4 साल से डेट करने के बाद दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं। खबर है की इस साल के आखिर तक दोनों शादी करने वाले हैं। अभी स्वरा वर्सोवा के 1 BHK फ्लैट में रह रहे हैं, इसलिए दोनों जल्दी ही 3 BHK में शिफ्ट होने वाले हैं आपको बता दें की हिमांशु ने तनु विड्स मनु, रंझाना और तनु विड्स मनु रिटर्न तीनो फिल्मे लिखी है और इन तीनो फिल्मो में स्वरा थी। इसके अलावा हिमांशु अभी शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म जीरो के भी राइटर हैं।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।