प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर मध्य प्रदेश में हैं। पीएम मोदी ने यहां मोहनपुरा डैम का किया लोकार्पण किया और इसी के साथ तीन और परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े हर व्यक्ति को, अपने सिर पर ईंट उठाने वाले को, तसला उठाने वाले को, फावड़ा चलाने वाले को, छोटी-छोटी मशीनों से लेकर बड़े-बड़े यंत्र चलाने वाले को मैं नमन करता हूं। गर्मी हो या बरसात, राष्ट्र निर्माण के जिस पुण्य कार्य में वो जुटे हैं, वो अतुलनीय है। लोगों के उत्साह को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपका आना इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका कितना विश्वास है। जो लोग देश में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वो जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, आप इसकी साक्षात तस्वीर हैं।
Yeh is desh ka durbhagya raha hai ki ek parivar ka mahima mandan karne ke liye, desh ke anek saputon ko aur unke yogdanon ko chota kar diya gaya: Prime Minister Narendra Modi in Rajgarh. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/VBrVReV07R
— ANI (@ANI) June 23, 2018
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पहले प्रदेश की क्या हालात थी कि मध्य प्रदेश को बीतार राज्य का दर्जा प्राप्त था। बाद में शिवराज सरकार आने के बाद इस प्रदेश की हालात में सुधार आया। इसी के साथ पीएम ने कहा कि ये सरकार श्रम का सम्मान करने वाली सरकार है। श्रम के प्रति कुछ लोगों का रवैया भले ही सकारात्मक ना हो, वो रोजगार का मजाक उड़ाते हों, लेकिन इस सरकार के प्रयास आज सबके सामने हैं। मध्य प्रदेश के भी 85 लाख से अधिक लोगों ने मुद्रा योजना का लाभ उठाया है।
इससे पहले पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से राजगढ़ पहुंचे। पीएम मोदी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मालवा की परंपरा के अनुसार पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। पीएम के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, शिवराज सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मंच पर मौजूद हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के पुरस्कारों को भी वितरण करेंगे।
#MadhyaPradesh: Prime Minister Narendra Modi arrives in Rajgarh to inaugurate the Mohanpura Irrigation Project. CM Shivraj Singh Chouhan & Governor Anandiben Patel also present there. pic.twitter.com/58aG2vlFdj
— ANI (@ANI) June 23, 2018