बिहार के सीएम नितीश कुमार की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने राम मंदिर के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है। यूपी के बाराबंकी में शरद यादव ने ये बयान दिया है। यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घंटा बजाने वाला तो करार दिया ही साथ ही कहा कि राम मंदिर में उनकी कोई आस्था नहीं है।
शरद यादव ने कहा कि उन्हें राम मंदिर में कोई आस्था नहीं और वह सिर्फ जिंदा इंसान की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का काम घंटा बजाना है, वो घंटा बजाए। इस बात के लिए शरद ने संविधान का सहारा लेते हुए कहा कि जब संविधान में नहीं लिखा है तो मैं क्यों पूजा करूं। संविधान में पूजा करने को कहीं नहीं लिखा है। संविधान में इन बातों का कोई मतलब नहीं है।’
शरद यादव ने पत्रकारों से आगे बात करते हुए कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व सामूहिक होगा। बाद में तय करेंगे कि पीएम कौन होगा। शरद यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये अद्भुत और अलबेली सरकार है। नोटबंदी और GST ने देश को 20 साल पीछे कर दिया है। बैंकों को तबाह और बर्बाद कर दिया गया है। शरद यादव ने केंद्र सरकार पर कश्मीर की बर्बादी का आरोप लगाया है। शरद यादव के इस बयान से राजनीतिक गलियारे में तूफान आना तय है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।