
दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित राबिया स्कूल से एक दिल को हिला देने वाली घटना सामने आई है। राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में केजी क्लास में पढ़ने वाली 59 बच्चियों को बैसमेंट में बंधक बनाकर रखा गया। इन्हे बंधक इसलिए बनाया गाय क्योंकि इन बच्चयों के अभिभावकों ने फीस जमा नहीं कर पाई। आज यानी वीरवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बच्चियों से मिलने पहुंचे।
Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia visit Rabia Public School where kindergarten students were allegedly detained on 9th July for non payment of school fees. pic.twitter.com/zlty6m0ygv
दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित राबिया स्कूल से एक दिल को हिला देने वाली घटना सामने आई है। राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में केजी क्लास में पढ़ने वाली 59 बच्चियों को बैसमेंट में बंधक बनाकर रखा गया। इन्हे बंधक इसलिए बनाया गाय क्योंकि इन बच्चयों के अभिभावकों ने फीस जमा नहीं कर पाई। आज यानी वीरवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बच्चियों से मिलने पहुंचे।एएनआई के मुताबिक केजरीवाल ने बच्चियों के परिजनों व बच्चियों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं दोनों ने स्कूल प्रशासन से भी मुलाकात की। तेज जांच कराने के आदेश दिए। केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में किसी भी आरोपी का बक्शा नहीं जाएगा।वहीं जब केजरीवाल स्कूल पहुंजे तो बड़ी क्लीस की छात्राओं ने स्कूल के पक्ष मे मार्च निकाला। पूर्व छात्राओं का कहना है कि यह सब स्कूल को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। दूसरी तरह इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि पहले भी अभिभावकों को परेशान करने के मामले सामने आए है।
— ANI (@ANI) July 12, 2018
एएनआई के मुताबिक केजरीवाल ने बच्चियों के परिजनों व बच्चियों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं दोनों ने स्कूल प्रशासन से भी मुलाकात की। तेज जांच कराने के आदेश दिए। केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में किसी भी आरोपी का बक्शा नहीं जाएगा।
Section 377: सुप्रीम कोर्ट खुद तय करे, वैध है या अवैध- केंद्र सरकार
वहीं जब केजरीवाल स्कूल पहुंजे तो बड़ी क्लीस की छात्राओं ने स्कूल के पक्ष मे मार्च निकाला। पूर्व छात्राओं का कहना है कि यह सब स्कूल को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। दूसरी तरह इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि पहले भी अभिभावकों को परेशान करने के मामले सामने आए है।
मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के खतना पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए कई सवाल