
प्रधानमंत्री मोदी और विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी में हमेशा तीखी नोकझोंक देखने को मिलती है। अविश्वास प्रस्ताव के बहस के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर खूब तंज कसे। राहुल ने कहा कि भले ही आप मुझे पप्पू कहो या गाली दो फिर भी मैं आप से नफ़रत नहीं करता हूं। भाषण के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि जिससे लोकसभा में मौजूद सभी लोग चौंक गए। भाषण के दौरान राहुल ने मोदी को गले लगाया।
BSP के पूर्व सांसद के भाई की मीट फैक्ट्री में तीन दलित मजदूरों की मौत
राहुल गांधी ने लोकसभा में अपना भाषण शुरु करते हुए कहा कि आप मुझे कितनी भी गालियां दो या पप्पू बोलो फिर भी मेरे अंदर आपके के लिए प्रेम है। उन्होंने इसे कांग्रेस की भावना बताया और कहा कि यह भावना आपके अंदर भी है। यहीं भावना सबके अंदर है। इस भावना को बाहर निकालूंगा और आप सभी को कांग्रेस में बदलूंगा।
इतना बोलने के बाद राहुल गांधी अपनी सीट से तेजी से चलकर प्रधानमंत्री मोदी के पास गए, इसके बाद राहुल ने जो किया वह काफी चौंकाने वाला था। राहुल गांधी ने पहले तो मोदी से हाथ मिलाया और फिर उनके गले गए। इसके बाद जब राहुल गांधी अपनी सीट की तरफ वापस जाने लगे तो पीएम मोदी ने उन्हें पहले तो रोका और राहुल गांधी से हाथ मिलाया और फिर उन्हें अपने गले से लगा लिया।
योग गुरु रामदेव बाबा ने बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप…