
Honda Motorcycle and Scooter India ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में Honda की 18 मौजूदा स्कूटर्स को अपडेट करके लॉन्च किया जाएगा, वहीं 1 बिल्कुल नई टू-व्हीलर भी इसी वित्तीय वर्ष में लॉन्च की जाएगी। अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर Activa-i को अपडेट करके देश में लॉन्च किया है, अपडेटेड एक्टिवा-आई की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 50,010 रुपए रखी है। 2018 Honda Activa-i स्कूटर कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए कलर को पेश किया है और कीमत में भी मामूली फर्क आया है।
8 august को इन खूबियों से धमाल मचाने आ रहा है Xiaomi Mi A2
Honda Motorcycle and Scooter India ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में Honda की 18 मौजूदा स्कूटर्स को अपडेट करके लॉन्च किया जाएगा, वहीं 1 बिल्कुल नई टू-व्हीलर भी इसी वित्तीय वर्ष में लॉन्च की जाएगी। अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर Activa-i को अपडेट करके देश में लॉन्च किया है, अपडेटेड एक्टिवा-आई की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 50,010 रुपए रखी है। 2018 Honda Activa-i स्कूटर कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए कलर को पेश किया है और कीमत में भी मामूली फर्क आया है।स्कूटर में हुए अपग्रेड्स पर नज़र डाले तो 2018 Honda Activa-i में नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, मैटेलिक एग्ज़्हॉस्ट मफलर, फ्रंट रेन्ज हुक और बॉडी ग्राफिक्स को भी अपडेट किया गया हैं। अपडेट्स में स्कूटर को 5 कलर्स – कैंडी जैज़ी ब्ल्यू, इंपीरियल रैड मैटेलिक, लश मैगनेट मैटेलिक, ऑर्किड पर्पल मैटेलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही फोर-इन-वन इग्निशन फीचर भी 2018 Honda Activa-i में दिया जा रहा है।नई 2018 Activa-i में Honda Motorcycle and Scooter India ने कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और स्कूटर में 109cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, यह इंजन 7000 rpm पर 8 bhp पावर और 5500 rpm पर 9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर सीवीटी यूनिट और ट्यूबलेस टायर्स के साथ दोनों पहियों में 130 mm के ड्रम ब्रेक्स लगाए गए हैं। होंडा ने इस स्कूटर को कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया है। भारत में इसका मुकाबला हीरो प्लेज़र, टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट, सुज़ुकी लैट्स स्कूटर्स से होने वाला है।
स्कूटर में हुए अपग्रेड्स पर नज़र डाले तो 2018 Honda Activa-i में नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, मैटेलिक एग्ज़्हॉस्ट मफलर, फ्रंट रेन्ज हुक और बॉडी ग्राफिक्स को भी अपडेट किया गया हैं। अपडेट्स में स्कूटर को 5 कलर्स – कैंडी जैज़ी ब्ल्यू, इंपीरियल रैड मैटेलिक, लश मैगनेट मैटेलिक, ऑर्किड पर्पल मैटेलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही फोर-इन-वन इग्निशन फीचर भी 2018 Honda Activa-i में दिया जा रहा है।
सिर्फ 178 सेकंड में बिक गईं ROYAL ENFIELD की सारी बाइक्स