Honda Motorcycle and Scooter India ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में Honda की 18 मौजूदा स्कूटर्स को अपडेट करके लॉन्च किया जाएगा, वहीं 1 बिल्कुल नई टू-व्हीलर भी इसी वित्तीय वर्ष में लॉन्च की जाएगी। अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर Activa-i को अपडेट करके देश में लॉन्च किया है, अपडेटेड एक्टिवा-आई की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 50,010 रुपए रखी है। 2018 Honda Activa-i स्कूटर कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नए कलर को पेश किया है और कीमत में भी मामूली फर्क आया है।
8 august को इन खूबियों से धमाल मचाने आ रहा है Xiaomi Mi A2
स्कूटर में हुए अपग्रेड्स पर नज़र डाले तो 2018 Honda Activa-i में नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, मैटेलिक एग्ज़्हॉस्ट मफलर, फ्रंट रेन्ज हुक और बॉडी ग्राफिक्स को भी अपडेट किया गया हैं। अपडेट्स में स्कूटर को 5 कलर्स – कैंडी जैज़ी ब्ल्यू, इंपीरियल रैड मैटेलिक, लश मैगनेट मैटेलिक, ऑर्किड पर्पल मैटेलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही फोर-इन-वन इग्निशन फीचर भी 2018 Honda Activa-i में दिया जा रहा है।
सिर्फ 178 सेकंड में बिक गईं ROYAL ENFIELD की सारी बाइक्स