
Ministry of Road Transport and Highways ने हाल में एक नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसके तहत helmet बनाने वाली कंपनियां अब बिना इंडियन स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूट (ISI) के तय मानकों पर खरा ना उतरने वाले हेलमेट का उत्पादन नहीं करेंगी । साथ ही स्टॉक करने या उन्हें बेचने का अधिकार भी नहीं रखती हैं । जो भी इस तरह के बिना ISI मार्क वाले हेलमेट बेचते पाए गए उन्हें बिना वॉरंट के हिरासत में लिए जाने का अधिकार होगा । पहली बार मुजरिम करार दिए जाने पर 2 साल की जेल या 2 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है ।
बोल्ड लुक और हॉट अंदाज में Puneesh के साथ रोमांस करती नजर आई Bandgi
Ministry of Road Transport and Highways ने हाल में एक नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसके तहत helmet बनाने वाली कंपनियां अब बिना इंडियन स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूट (ISI) के तय मानकों पर खरा ना उतरने वाले हेलमेट का उत्पादन नहीं करेंगी । साथ ही स्टॉक करने या उन्हें बेचने का अधिकार भी नहीं रखती हैं । जो भी इस तरह के बिना ISI मार्क वाले हेलमेट बेचते पाए गए उन्हें बिना वॉरंट के हिरासत में लिए जाने का अधिकार होगा । पहली बार मुजरिम करार दिए जाने पर 2 साल की जेल या 2 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है ।इस बदलाव से भारत में अब सड़क के किनारे मिलने वाले घटिया क्वालिटी के हेलमेट देखने को नहीं मिलेंगे जो अधिकतर बाइक चालक इस्तेमाल करते हैं। दुर्घटना की स्थिति में ऐसे हेलमेट जानलेवा साबित हो सकते हैं । दो-पहिया वाहन चालक इन्हें सिर्फ ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए लगाते हैं ।नए स्टैंडर्ड को लागू करने के साथ थोड़ी सहूलियत भी दी गई है जिसमें फिलहाल हेलमेट के वज़न 1.5 किग्रा या उससे कम को घटाकर 1.2 किग्रा जितना या कम कर दिया गया है । इसके साथ ही बीआईएस ने नया टेस्ट अनिवार्य कर दिया है । जिससे भारत में बिकने वाले सभी हेलमेट को होकर गुज़रना होगा । इसके अंतर्गत टाकराव को झेलने की क्षमता परखने वाले नए टेस्ट होंगे । इसके अलावा नए टेस्ट को बगल से होने वाले टाकराव और अलग-अलग तापमान और उमस के माहौल में भी किया जाएगा । इस हेलमेट टेस्टिंग प्रोसेस में अब्रेशन, रिटेंशन सिस्टम इफैक्टिवनेस, माइक्रो स्लिप टेस्ट और क्विक रिलीज़ टेस्ट को शामिल किया गया है ।
इस बदलाव से भारत में अब सड़क के किनारे मिलने वाले घटिया क्वालिटी के हेलमेट देखने को नहीं मिलेंगे जो अधिकतर बाइक चालक इस्तेमाल करते हैं। दुर्घटना की स्थिति में ऐसे हेलमेट जानलेवा साबित हो सकते हैं । दो-पहिया वाहन चालक इन्हें सिर्फ ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए लगाते हैं ।
हिना खान ने बोल्ड अवतार में ढाया कहर, कुछ ऐसे हुई ट्रोल