उत्तरप्रदेश के सम्भल से बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां पीडित महिला के साथ दो बार हलाला किया गया। महिला के देवर और ननदोई पर हलाला करने का आरोप लगा है। पीडिता ने आरोप लगाया है कि पहली बार जब उसके साथ हलाला किया गया तो उसकी आंखों पर काली पट्टी बांध दी गई थी और उसके हाथ-पैर भी किसी चीज से बांध दिए गए थे। ठीक ऐसा ही दूसरी बार हलाला के समय किया गया। पीडिता ने दोनों के ही खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
योगी आदित्यनाथ की “हिंदू युवा वाहिनी” के डर से पलायन को तैयार मुस्लिम परिवार
पीडित महिला ने बुधवार को एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ आगे आ सम्भल में पत्रकार वार्ता भी की है और मीडिया को बताया है कि पांच साल पहले उसकी शादी नखासा थाना क्षेत्र के ही एक मोहल्ले में हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। इसी दौरान पति ने उस पर कई बार मायके से रुपये लाने के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि रुपये नहीं लाने पर पति ने एक साथ तीन तलाक देने की धमकी दी।
मुस्लिम युवक ने हिंदू पत्नी को लौटाने की कोर्ट से लगाई गुहार, पत्नी ने रखी ये शर्त