टीवी एक्टर प्रिंस नरुला और युविका चौधरी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है और दोनों की लव स्टोरी ने काफी सुर्खियां बटोरी है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं ऐसी खबर भी सामने आ रही थी। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि दोनों टीवी सीरियल में साथ काम करने वाले हैं और इसमें दोनों एक दूसरे से इश्क लड़ाते दिखाई देंगे।
Hot dress पहन Tiger Shroff के साथ डेट पर कैमरो से बचती नज़र आई Disha Patani
बता दें कि ये दोनों एक्टर्स एक साथ टीवी सीरियल ‘लाल इश्क’ के एक एपिसोड में साथ दिखाई दे सकते हैं। इनकी लव स्टोरी पर नज़र डाले तो युविका और प्रिंस की मुलाकात साल 2015 में टीवी शो ‘बिग बॉस 9’ में हुई थी। इसके बाद दोनों ने ‘स्पील्टसविला एक्स’ में दिखे और तभी से इनके प्यार की चर्चाए सामने आने लगी। अब वह ‘एमटीवी लव स्कूल’ के तीसरे सत्र की एक कड़ी में दिखेंगे। जहां दोनों ऑनस्क्रीन रोमांस करते नज़र आएंगे।
ये है अटल जी और मिसेज कौल के संबधों का सच !
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, प्रिंस को रिएलिटी शोज का किंग माना जाता है। 2015 में रोडीज के 12वें सीजन को जीतने के बाद रोडीज एक्स2 का ‘अल्टीमेट राउडी’ का खिताब भी प्रिंस ने अपने नाम किया था। अब देखना होगा की प्रिंस युविका के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस में कितना धमाल मचाते है।
शिवसेना के सभी सांसद और विधायक अपनी सैलरी केरल में मदद के लिए देंगे