बिग बॉस के तीसरे दिन ही हंगामा जोरो-शोरो से शुरु हो गया है। तीसरे दिन भी श्रीसांत और सोमी की लड़ाई जारी रही। हांलाकि रात होते-होते दोनो ने माफी मांग ली और मामला सुलझ गया। सुबह की बहुत ही हल्के मूड से शुरुआत हुई और दीपक ने सबको अपने स्टाइल से सबको खूब हंसाया।
इसके अलावा दीपिका ककड़ भी भावुक होती नजर आई जब दीपक ने एक बॉलीवुड गाना गाया, जिससे दीपिका की यादें जुड़ी हुई थी। कल के एपिसोड में नॉमिनेशन का तड़का भी लगा। सिंगल लोगो को जोड़ियो में से नॉमिनेट करना था तो वहीं जोड़ियो को सेलिब्रेटी में से चुनना था। दीपिका, सृष्टि ,रोशमी, कृति,सबा, शोमी, शिवाशिश और सौरभ इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए। नॉमिनेशन के बाद सभी लोग नाराज होते नजर आए। कृति को नॉमिनेट होने के कारण पसंद नही आए।
इस देश के लोइग बोलते हैं पक्षी भाषा, यूनेस्को ने कहा था विश्व धरोहर
आज के एपिसोड में यह नजर आएगा कि श्रीसांत का गुस्सा इस बार शिवाशिश पर फूटेगा और दोनो एक दूसरे से लड़ते नजर आएंगे। देखना ये होगा कि कौन किस पर भारी होगा और ये लड़ाई कहाँ तक जाएगी।