विधानसभा के चुनाव में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करने के बाद से कांग्रेस सातवें आसमान पर है। लगातार कांग्रेस पार्टी के नेता बीजेपी पर अपनी टेढ़ी नजर रखे हुए है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी बीजेपी को घेरे हुए है। राहुल गांधी ने मंगलवार यानी आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तीन राज्यों में सरकार बनते ही उन्होंने छह घंटे के अंदर दो राज्यों में किसानों के कर्ज़ माफी की घोषणा कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे राज्य में वे घोषणा करने वाले हैं।
विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज और सबसे बदतमीज खिलाड़ी हैं- नसीरूद्दीन शाह
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, राहुल ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी किसानों का कर्ज़ माफ नहीं करेंगे हम उनको सोने नहीं देंगे। पीएम मोदी ने अभी तक किसानों का एक रुपए का भी कर्ज माफ़ नहीं किया है। साथ ही, उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप पसीना बहाते हैं। हम आपकी आवाज़ उठाते हैं।’
Rahul Gandhi: We will not let PM Modi sleep till he waives of loans of farmers, all opposition parties will unitedly demand this. Till now PM has not waived off a single rupee of farmers pic.twitter.com/36weff2V4t
— ANI (@ANI) December 18, 2018
साथ ही, राहुल गांधी ने कहा कि हमने दस दिन में कर्ज़ माफ करने का वादा किया था लेकिन हमने सिर्फ एक दिन में करके दिखा दिया। किसानों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी बाकी सारी विपक्षी पार्टियों को लेकर आपके साथ खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि पूरे विपक्ष की ओर से हम उन पर दबाव डालेंगे। अगर वह नहीं करते हैं तो हम 2019 में जब सत्ता में आएंगे तो गारंटी के साथ किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हम उनको पीछे नहीं हटने देंगे। मोदी पर इतना दबाव डालेंगे कि उनका कर्ज माफ करना ही पड़ेगा।
#WATCH Congress President Rahul Gandhi's reaction when asked on loan waivers by Chhattisgarh and Madhya Pradesh Governments. pic.twitter.com/tc9Ccm7XhI
— ANI (@ANI) December 18, 2018
