बिहार में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीटों के बंटवारे का आज औपचारिक ऐलान कर दिया है। इस बात का फैसला बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की उपस्थिति में लिया गया। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इसके अनुसार बीजेपी-जेडीयू 17-17 सीटों पर और 6 सीटों पर एलजेपी चुनाव लड़ेगी और रामविलास पासवान एनडीए के राज्य सभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
BJP President Amit Shah: BJP will fight at 17 seats, Janata Dal (United) at 17 and Lok Janshakti Party at 6 seats in Bihar in upcoming 2019 Lok Sabha elections pic.twitter.com/58hBFvCABr
— ANI (@ANI) December 23, 2018
खबरों के अनुसार, अमित शाह ने कहा कि बिहार में तीनों पार्टियां साझा चुनाव कैंपेन चलाएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी यह चर्चा के बाद तय कर लिया जाएगा। साथ ही, कहा कि एक साझा कैंपेन किस तरह बिहार में चले, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पासवान और चिराग, हमारे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, इन सब ने बैठकर एक कच्चा खाका बनाया है, उसको भी आने वाले दिनों में हम फाइनल एजेंडा लेकर बिहार की जनता के बीच में जाएंगे।
गुजरात में बीजेपी को मिली जीत, झारखंड में मतगणना जारी
