अमेरिका में क्रिसमस का जश्न मनाते समय तेलंगाना के तीन बच्चों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, ये घटना कोलिरविले की है और इस जगह हुए हादसे में शिकार तीनों बच्चे सगे भाई बहन थे। इनमें 2 लड़कियां थीं और एक लड़का। इनका परिवार तेलंगाना के नलगोंडा से जुड़ा है। इस घटना की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
3 Indian children from Telangana died in a fire accident in Collierville, USA on 24th December.
— ANI (@ANI) December 26, 2018
खबरों की माने तो, क्रिसमस की रात 11 बजे कॉड्रिएट होम में आग लगी जिसमें ये सभी लोग फंस गए। कॉड्रिएट परिवार रात में जश्न मना रहा था जिसमें ये तीनों बच्चे भी शरीक हुए थे। इन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई अमेरिका में ही हो रही थी। कोलिरविले बाइबल चर्च ने एक प्रेस रिलीज में बताया, ‘नायक परिवार (पीड़ित परिवार) भारत में ऐसे मिशनरी से जुड़ा है जिसका हमारा चर्च समर्थन करता है।’
राजस्थान सरकार ने किया 68 अफसरों का तबादला