कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार यानी आज राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। लोकसभा में राफेल मामले पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से ही इस मामले में ‘दूध का दूध, पानी का पानी’ हो जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि अब इस मामले में ‘पूरी दाल काली’ है और अब पूरा देश प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहा है कि किसके कहने पर राफेल का सौदा बदला गया।
हम इस मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं। भाजपा को डरने की कोई जरुरत नहीं है जेपीसी लागू कीजिए दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #DemandRafaleProbe
— Congress (@INCIndia) January 2, 2019
इतना ही नहीं, राहुल ने गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत का ऑडियो प्ले करने की इजाजत मांगी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने ऑडियो अथवा इसके लिखित ब्यौरे को पढ़ने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह वीडियो झूठा है, इसलिए राहुल इसकी पुष्टि करने से मना कर रहे हैं।
Lok Sabha adjourned till 2:30PM after uproar as Rahul Gandhi tries to play an audio tape of Goa Minister Rane saying ‘Manohar Parrikar has secrets of Rafale deal under his bed’ but then refuses to play it. pic.twitter.com/7NTuhWj2rj
— ANI (@ANI) January 2, 2019
