असम के सिलचर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज लोकसभा चुनावों को लेकर रैली की। इस दौरान उन्होंने जहां एक ओर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने आश्वास दिया कि नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन ऑफ़ इंडिया(NRC) की सूची में सभी भारतीय नागरिकों का नाम शामिल होगा। इससे कोई भी नागरिक नहीं छूटेगा। पीएम मोदी की इस रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचे। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की विभूतियों ने देश के लिए बड़े योगदान दिए हैं।
मैं आप सभी को भरोसा दिलाने आया हूँ कि National Register Citizenship (NRC) से कोई भी भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा: पीएम नरेन्द्र मोदी #NorthEastWithModi https://t.co/oWMjRuyWux pic.twitter.com/yRyTMYJ7xC
— BJP (@BJP4India) January 4, 2019
साथ ही, मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर भी आगे बढ़ रही है। ये बिल भावनाओं और लोगों की जिंदगियों से जुड़ा हुआ है। पूरे विश्व में यदि कहीं भी मां भारती में आस्था रखने वाले किसी बेटे-बेटी को प्रताड़ित किया जाएगा, तो वो कहां जाएगा? क्या उसके पासपोर्ट का रंग ही देखा जाएगा? क्या खून का कोई रिश्ता नहीं होता है? मुझे उम्मीद है कि यह बिल जल्द ही संसद से पास होगा और भारत माता में आस्था रखने वाले सभी लोगों के हितों की रक्षा होगी।
हमारी सरकार सिटिजन-शिप अमेंडमेंट बिल उस पर भी आगे बढ़ रही है । ये बिल लोगों की भावनाओं और उनकी जिंदगियों से जुड़ा हुआ है: पीएम नरेन्द्र मोदी #NorthEastWithModi https://t.co/oWMjRuyWux
— BJP (@BJP4India) January 4, 2019
कहा कि असम अकॉर्ड के Clause Six, जो 30-35 साल से लटका हुआ था, उसको लागू करने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है। इससे असम की सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषा और विरासत को सुरक्षा, संरक्षण और सशक्त करने का मार्ग मजबूत होगा।
असम अकॉर्ड के Clause Six, जो 30-35 साल से लटका हुआ था, उसको लागू करने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है। इससे असम की सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषा और विरासत को सुरक्षा, संरक्षण और सशक्त करने का मार्ग मजबूत होगा: पीएम नरेन्द्र मोदी #NorthEastWithModi https://t.co/oWMjRuyWux
— BJP (@BJP4India) January 4, 2019