इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) आज यानी गुरुवार को दुनिया के सबसे छोटे सैटेलाइट कलामसैट को लॉन्च करेगा। पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) C-44 के तहत कलामसैट और माइक्रोसैट को श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेश सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी इसरो ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है।
🇮🇳 #ISROMissions 🇮🇳
Countdown for the launch of #PSLVC44 started today at 19:37 (IST) at Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota. The launch is scheduled tomorrow at 23:37 (IST).
Updates will continue.#Kalamsat#MicrosatR
— ISRO (@isro) January 23, 2019
खबरों की माने तो, कलामसैट सैटेलाइट को भारतीय छात्रों के एक समूह ने तैयार किया है। इस सैटेलाइट का नाम देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है। कलामसैट दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट है।
स्पेस की दुनिया में नए कारनामे करने के लिए मशहूर इसरो ने हर सैटेलाइट लॉन्चिंग मिशन में PS-4 प्लेटफॉर्म को छात्रों के बनाए सैटेलाइट के लिए इस्तेमाल करने का फैसला किया है। कलामसैट इतना छोटा है कि इसे ‘फेम्टो’ की श्रेणी में रखा गया है।
करण जौहर ने हार्दिक पांड्या मामले मे अपनी चुप्पी तोड़ी
