कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो एक महिला से बदतमीजी करते नज़र आ रहे है। बता दे कि सिद्धारमैया के पास शिकायत लेकर पहुंची एक महिला के ऊपर सिद्धारमैया का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने उससे माइक तक छीन लिया। माइक छीनने के दौरान सिद्धारमैया का हाथ महिला के दुपट्टे पर चला गया और उन्होंने उसे नीचे की ओर झटक दिया। महिला के साथ हुए इस बर्ताव को लेकर सिद्धारमैया अब सियासी गलियारों से लेकर आम आदमी तक के निशाने पर आ गए हैं।
सिद्धारमैया महिला से लगातार बदसलूकी करते रहे और उसे चुप रहने के लिए बोलते रहे। इसी बीच उन्होंने महिला से माइक छीनने के जैसे ही हाथ बढ़ाया तो उनका हाथ महिला के दुप्पटे पर चला गया। महिला का दुपट्टा उनके हाथ से नीचे सरक गया। सिद्धारमैया के इस बर्ताव की अब हर जगह आलोचना हो रही है।
#WATCH Former Karnataka Chief Minister and Congress leader Siddaramaiah misbehaves with a woman at a public meeting in Mysuru. #Karnataka pic.twitter.com/MhQvUHIc3x
— ANI (@ANI) January 28, 2019