गुजरात से लेकर मध्यप्रदेश तक तूफान ने तबाही मचा रखी है। तूफान से कई लोगों की मौत की भी खबर है लेकिन इस तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान किसी का हुआ है तो वो किसान ही है। मध्यप्रदेश के मंदसौर का तो हाल और भी बुरा है। यहां सरकारी मंडी में किसान की फसल पानी में बह रही है। वीडियो में आप देख सकते किस कदर गेंहू की फसल बारिश के पानी में बह रही है। ये गेहूं खुले में डाले गए थे। तूफान की चेतावनी के बावजूद सरकार ने इन्हें ढकने के कोई इंतजाम नहीं किए।
Video: पेट खाली और योग की बात, जेब खाली और खाता खुल रहा है- नवज्योत सिद्धू
नीचे डाली गयी वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह गेंहू पानी के साथ बह रहा है और अपनी फसल को बहता हुआ बेबस किसान देख रहा हैं। लोगों का कहना है कि हमारी सरकारें इंडोर स्टेडियम तो बनवा सकती है लेकिन फसलों को ढकने का कोई इंतजाम नहीं कर सकती।
https://www.youtube.com/watch?v=or-JmSNhMkc